WI vs SA : जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को रौंदा , 30 रनो की बड़ी जीत से,सीरीज पर भी कब्जा

WI vs SA : जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को रौंदा , 30 रनो की बड़ी जीत से,सीरीज पर भी कब्जामेहमान टीम को मेजबानी टीम ने दूसरे टी20 मे फिर से हरा कर किया आदर -सत्कार। साऊथ अफ्रीका, को पहले टी20 मे मिली हार, दूसरे टी20 मे भी मुँह की खानी पड़ी। साथ ही साथ वेस्टइंडीज ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया हैं। अब साउथ अफ्रीका को अपनी लाज बचाने के लिए तीसरे मैच मे जी जान लगनी पड़ेगी।

WI vs SA : वेस्टइंडीज की साउथ अफ्रीका पे 2-0 की अजेय बढ़त

जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी ने,वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 30 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। साऊथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लोंबाजी करने का मौका दिया जवाब मे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 179 रन बनाए। रनो का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 149 रनों पर ही निपट गई ।

हालांकि कि साउथ अफ्रीका का के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने एक शानदार शुरुवात तो की लेकिन यह सिलसिला ज़्यदा देर तक ना चल सका। शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की जडे हिला दी। जोसेफ़ का भी जादू चला और मेहमान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज भी परी को ना सम्हाल सके। स्पिनर अकीला हुसैन ने बीच के ओवरों में मध्य क्रम को पैर जमाने नहीं दिए।

विंडीज की ख़तरनाक बैटिंग (WI vs SA ) :

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ने 50 रनो का अकड़ा पर ना कर सका। वेस्टइंडीज की ओर से  सबसे ज्यादा 41 रन शाई होप ने बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगये । होप ने एलिक एथानेज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन बनाये । हालांकि एथानेज 28 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए । पहले मैच के हीरो रहे निकोल पूरन सिर्फ 19 रन ही बना सके। रोस्टन चेज ने मात्र 7 रनो का ही योगदान दिया ।

अंत में कप्तान रोवमेन पावेल ने 22 गेंदों पर 35, शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 179 तक ही सीमित रहा। साउथ अफ्रीका की तरफ से लिजार्ड विलियम्स ने 3 और पैट्रिक क्रूगर ने 2 विकेट चटकाये । ओटेनिल बार्टमैन को भी 1 विकेट मिली।

वेस्टइंडीज टीमः एलिक अथानाजे, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्डे, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शिम्रोन हेटमायर, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स।

साउथ अफ्रीका की ताबड़तोड़ शुरुआत

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को रयान रिकलटन और रीजा हैंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने 4.3 ओवरों में टीम का स्कोर 63 तक पहुंचा दिया था। यहां जोसेफ ने रिकलटन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। अगले ओवर में शेफर्ड ने रीजा हैंड्रिग्स को पवेलियन की रहा दिखाई। रिकलटन ने 20 रन बनाए और हैंड्रिग्स ने 44 रनों का योगदान दिया। हैंड्रिंग्स ने 18 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे।

कप्तान एडेन मार्करम (19) शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए। युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को हुसैन ने 28 रनों से आगे नहीं जाने दिया। हुसैन ने ही रासी वान डर डुसैं को आउट कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 138 रनों पर छह विकेट कर दिया। यहां से फिर साउथ अफ्रीका वापसी नहीं कर सका।

जोसेफ और शेफर्ड ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। हुसैन के हिस्से 2 सफलताएं आईं। मैथ्यू फोर्ड और गुडकेश मोती को 1-1 अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका टीमः रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब बीएस, रासी वैन डेर डुसेन, डोनोवन फरेरा, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, लिजाड विलियम्स, जेसन स्मिथ

Leave a Comment