Duleep Trophy 2024 : IND A vs IND D इंडिया ए नें इंडिया डी को 186 रनो से हराया, दिलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकबला इंडिया ए और इंडिया डी के बीच बेगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इंडिया डी को चौथे दिन के लिए 426 रनो का विशाल पहाड़ जैसा रनों का पीछा करना था। लेकिन इंडिया डी की पूरी टीम 301 रनों पे ढेर हो गई। लेकिन इस बीच एक सितारा रिक्की भुई नें 195 गेंदों पे 113 रनों की शानदार परी खेली। जिसमे भुई नें 14 चौके और 3 छक्के जड़े। इंडिया ए दिलीप ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला जीता।
मैच की बात करें तो इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अय्यरका यह दाव निर्णायक साबित हुआ जब इंडिया ए नें इंडिया डी की 186 रनों से शिकाशत दी। टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया डी के खिलाफ खराब शुरुआत की है और पूरी टीम 10 विकेट खो कर मात्र 290 रनों का लक्ष्य दे पाई।
जिसमे से सबसे ज़्यदा रन शम्स मुलानी नें 187 गेंदों पे 89 रनों की परी खेली। तनुष कोटिन नें भी शानदार अर्द्धशतकिया परी खेली, कोटिन नें 80 गेंदों में बहुमूल्य 53 रनो का योगदान दिया।
[IND A vs IND D] IND A की गेन्दबाजी :
इंडिया ए की ओर से हर्षित राणा नें 17.3 ओवर्स में 51 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये साथ ही विधाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2विकेट झटके।
IND की दूसरी परी :
दूसरी पारी में इंडिया ए ने 98 ओवरों में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंडिया ए की तरफ से प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली।
प्रथम सिंह ने 122 रन और तिलक वर्मा ने 111 रन बनये। इसके अलावा शाश्वत रावत ने नाबाद 64 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इंडिया ए की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सौरभ कुमार ने दो विकेट और श्रेयस अय्यर ने एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN : टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का सेलेक्टर्स ने फिर तोड़ा दिल, क्या अब हमेशा के लिए बंद हो गए दरवाजे?