Babar Azam Resigned: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी!

Babar Azam Resigned: पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर आजम ने कहा कि वह अपने खेल पर अपना पूरा ध्यान देना चाहते हैं इस कारण वह टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। पाकिस्तान का नेतृत्व करना गर्व की बात है।

Babar Azam Resigned:

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार रात कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। बाबर के इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी हैं।

इससे पहले भी बाबर आजम ने कप्‍तानी छोड़ी थी, लेकिन उन्‍हें फिर से यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी। बाबर आजम वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था। हाल के समय में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Babar Azam Resigned: बाबर आजम ने कही ये बात:

बाबर आजम ने सोशल मीडिया एक्स पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा, मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में बता दिया था। इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है,, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।

2023 में बाबर आजम ने छोड़ी थी कप्तानी:

इससे पहले बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी थी। मगर टीम मैनजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें कप्तान बनाया, मगर टीम ने वहां भी निराश किया।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर कप्तानी छोड़ने का दवाब भी बढ़ रहा था। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से हटने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टीम इंडिया ने इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, रोहित-जायसवाल ने टेस्ट में दिखाया टी20 का दम!

1 thought on “Babar Azam Resigned: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी!”

Leave a Comment