
IND vs BAN Test : श्रीलंका सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को करीब 40 दिनों का ब्रेक मिला है. इस ब्रेक के बाद टीम अगले महीने यानी के सितंबर में क्रिकेट के मैदान पर लौटेगी.
श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक तरीके से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन में जुट गई है. भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल यानी के 2024 में अब कोई वनडे मैच नहीं खेलना है और रोहित शर्मा की टीम अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी से वनडे में उतरेगी. हालांकि भारतीय टीम को इस साल कई टेस्ट और टी20 मैच खेलने हैं.
श्रीलंका का दौरा करने के बाद टीम इंडिया अब एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन कहीं अगर आप ये सोच रहे हैं कि बांग्लादेश में अभी तो हिंसा हो रही है तो फिर सीरीज कैसे होगी तो आपको बता दें कि भारतीय टीम को ये सीरीज अपने घर में खेलनी है.
श्रीलंका सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को करीब 40 दिनों का ब्रेक मिला है. इस ब्रेक के बाद टीम अगले महीने यानी के सितंबर में क्रिकेट के मैदान पर लौटेगी, जब वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी. भारत दौरे पर बांग्लादेश को 19 सितंबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है.
WTC पॉइंट टेबल में कहां खड़ा है भारत
आपको बता दें कि WTC पॉइंट टेबल में टीम इंडिया अभी नंबर वन पर है. भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत और 2 में हार झेली है. भारत का पीसीटी 68.52 है और प्वाइंट्स टेबल में वह काफी मजबूत है. वहीं, बांग्लादेश की टीम अभी आठवें स्थान पर काबिज है. टीम ने अभी तक चार में से केवल में 1 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश का पीसीटी 25 है.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 6 से 12 अक्टूबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. पहला मुकाबला 6 को धर्मशाला में, दूसरा 9 को दिल्ली में और तीसरा तथा अंतिम टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम फिर न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी, जिसके साथ उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है