[India B vs India C] Duleep Trophy 2024 4th Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल हुआ पूरा , Ishan Kishan ने जड़ी Century , India C ने 5 विकेट खोकर 357 रन बनये।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली IND C ने Duleep Trophy 2024 के Round -2 में IND B  के खिलाफ अच्छी शुरुवात की।  पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 96 रन जोड़े। IND C की तरफ से ईशान किशन ने सबसे अधिक 111 रनों की शतकीय पारी खेली।

[India B vs India C]
Ishan Kishan battting during duleep trophy

India B vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 1 Stumps Scorecard:

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का चौथा मुकाबला आज India B vs India C के बीच खेला जा रहा था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी (Rural Development Trust Stadium B) में खेला जा रहा है। अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार जीत दर्ज की थीं। इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें बढ़त बनाना चाहेगी|

पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने 79 ओवरों में पांच विकेट 357 खोकर रन बना लिए हैं|

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नें 50 गेंदों में 46 रन की एक महत्वपूर्ण परी खेली। साईं सुदर्शन नें भी 75 गेंदों में 43 रनों की शानदार परी खेली। इसके बाद आया ईशन किशन का तूफ़ान खेली ताबड़तोड़ परी 126 गेंदों में 111 रनो की परी खेली जिसमे 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

वही दूसरी ओर बाबा इंद्रजीत नें भी आतिशबाजी दिखी इंद्रजीत नें भी 136 गेंदों में 78 रनों की परी खेली। और मानव सुथार 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND B के बॉलर नें भी किया कमाल :

IND B की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार के अलावा नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाली। दूसरे दिन IND B की टीम मैच में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़े :- England vs Australia 1st T20 : Travis Head  नें  Sam Curran के एक ही ओवर में कूट दिये 30 रन

Leave a Comment